त्यूणी में हुआ दिव्यांगजनों के नि:शुल्क पुनर्वास एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन
विकासनगर। सोमवार को सीमांत त्यूणी क्षेत्र में दिव्यांगजनों के लिए निश्शुल्क पुनर्वास एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि चकराता विधायक एवं पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने कहा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सहयोग से राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान की ओर से सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में आयोजित इस प्रकार के शिविर से क्षेत्र के लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा। शिविर में चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीण लाभार्थियों को कान की मशीनें, नजर के चश्मे, व्हीलचेयर, चलने वाली छड़ी और अन्य उपकरण निश्शुल्क बांटे। चकराता विधायक एवं पीसीसी चीफ ने संस्थान से जौनसार-बावर के अन्य ग्रामीण इलाकों में भी इस तरह के इस शिविर का आयोजन करने को कहा। जिससे पात्र लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवा का घर बैठे लाभ मिल सके। पीसीसी चीफ ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में संस्थान के इन प्रयासों की सराहना की।