आज प्रदेश के 16 शहरों में आयोजित होगी यू-सेट की परीक्षा
नैनीताल। उत्तराखंड पात्रता परीक्षा (यू-सेट) में 18 हजार 913 अभ्यर्थी शामिल होंगे। आज यानी रविवार को प्रदेश के 16 शहरों में होने जा रही परीक्षा के लिए 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यू-सेट के सदस्य सचिव प्रो़ एचसीएस बिष्ट ने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष उत्तराखंड पात्रता परीक्षा आयोजित कराने का जिम्मा कुमाऊं विवि को दिया गया है। इसके लिए विवि के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो़ हरीश चंद्र सिंह बिष्ट को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा, परीक्षा को करीब 23 हजार छात्रों ने पंजीकरण कराया। लेकिन शुल्क जमा करने के बाद पूर्ण रूप से फर्म भरने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 18 हजार 913 है। रविवार को प्रदेश के 16 शहरों में बनाए गए 38 परीक्षा केंद्रों पर सुबह दस से दोपहर एक बजे तक परीक्षा होगी। बताया कि तीन घंटे की समयावधि में दो प्रश्न पत्र होंगे। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा में 1028, बागेश्वर में 486, चम्पावत में 398, देहरादून में 4499, गोपेश्वर में 606, हल्द्वानी में 3919, हरिद्वार में 1311, कोटद्वार में 553, नैनीताल में 647, पंतनगर में 1025, पिथौरागढ़ में 990, रुड़की में 1313, रुद्रप्रयाग में 337, श्रीनगर गढ़वाल में 699, टिहरी गढ़वाल में 244, उत्तरकाशी में 858 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।