यूसीसी को पूरे देश में लागू करने की जरूरत
नई टिहरी : भाजपा के एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक सुशील बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड में बन रहा नया कानून समान नागरिक संहिता (यूसीसी) संविधान के नजरिये से पूरे देश के लिए नजीर साबित हो सकता है। महात्मा गांधी और डा. आंबेडकर ने स्त्री-पुरुष के सामान अधिकारों पर जोर दिया था। बहुगुणा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि देश में यूसीसी की शुरूआत करने के लिए प्रदेश के सीएम धामी बधाई के पात्र हैं। उत्तराखंड से प्रेरणा लेकर एक देश एक कानून के तहत यूसीसी को पूरे देश में जल्द लागू करने की जरूरत है। इससे संविधान निर्माताओं का देखा गया लैंगिक समानता का स्वप्न सही मायने में साकार हो सकेगा। उत्तराखंड सरकार ने विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक पेश किया है। (एजेंसी)