उच्च शिक्षा मंत्री आज कोटद्वार में
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत शुक्रवार 10 जुलाई को वाया नहर पटरी नजीबाबाद मार्ग से कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल पहुंचेगें। 11 जुलाई को मंत्री प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार एवं प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर एवं अधीनस्थों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद जिला सहकारी बैंक, कोटद्वार के मुख्यालय परिसर में नव निर्मित बैंक भवन का उदद्याटन करेंगे। उसके बाद कोटद्वार से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।