उच्चीकृत के बाद भी प्रवेश नहीं मिलने से अभिभावक परेशान
बेतालघाट। राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय बेतालघाट को उच्चीकृत की संस्तुति मिलने के बावजूद इंटर की कक्षाएं शुरू नहीं हो सकी हैं। ऐसे में हाईस्कूल के बाद 11वीं में प्रवेश नहीं मिलने पर अभिभावक परेशान हैं। उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए अन्यंत्र जाना पड़ रहा है। हालांकि विद्यालय प्रबंधन ने कुछ बच्चों को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय कोटाबाग भेजने का फैसला लिया है, लेकिन इसमें अधिकांश छात्र शामिल नहीं हो पा रहे हैं। क्षेत्रवासी बंसी बेलवाल, पानदेव रिखाडी, नवीन, महेश, बालम बोहरा ने विद्यालय में इंटर तक की कक्षाएं संचालित करने की मांग की है।