उक्रांद विस प्रभारी भानु का 72 घंटे का अनशन रहा जारी
अल्मोड़ा। नौ सूत्रीय मांगों के निराकरण को उक्रांद नेता भानु जोशी का 72 घंटे का आमरण अनशन जारी हैं। बीते शनिवार से जन समस्याओं को लेकर उक्रांद नेता सरकार के खिलाफ गांधी पार्क में अनशन पर बैठे है। धरने पर बैठे उक्रांद नेता ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। इस मौके पर अनशन में बैठे उक्रांद के विधानसभा प्रभारी जोशी ने कहा कि लंबे समय से अल्मोड़ा विधान सभा से जुड़ी जन समस्याओं के निराकरण को लेकर विभिन्न माध्यमों से सरकार को अवगत करा चुके है। लेकिन शासन-प्रशासन जन हित से जुड़ों मुद्दों के निराकरण को सकारात्मक कार्रवाई नहीं कर रहीं है। जिससे कारण अब आंदोलन की राह पकड़ने पड़ रही। कहा कि 72 घंटे के अनशन के बाद भी जन समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। यहां उनके साथ केंद्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी, जिला अध्यक्ष शिवराज बनौला, गिरीश गोस्वामी, मुमताज कश्मीरी, प्रमोद, समेत दर्जनों यूकेडी कार्यकर्ता मौजूद रहे।