उदय फाउंडेशन ने बांटी बीआरओ के मजदूरों को राहत समाग्री
उत्तरकाशी। जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए दिल्ली की उदय फाउंडेशन ने गरीब असहाय मजदूर वर्ग की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। फाउंडेशन की ओर से बीआरओ के मजदूरों को कंबल, खाद्यान्न आदि राहत सामग्री वितरित की गई। बीआरओ के कमांडर ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की है।
कार्यक्रम के संयोजक मेजर आरएस जमनाल ने बताया कि फाउंडेशन के सदस्यों ने भाटुकासौड़ मेनरी में बने बीआरओ मजदूरों के डेरों में राहत सामग्री वितरित की। इसके साथ ही बीआरओ के भटवाड़ी, गंगनानी, भैरोंघाटी स्थानों पर बने मजदूरों के डेरों तक जाकर उन्हें भी राहत सामग्री बांटी जाएगी। मौके पर मौजूद बीआरओ टास्क फोर्स के कमांडर विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि विषम परिस्थितियों में संस्था द्वारा मुहैया कराई गई मदद से मजदूरों को राहत मिलेगी। इस मौके पर सेल्फ हेल्प संस्था की ओर से डा.जया पटेल, मनीष रावत, सिद्धार्थ बहुगुणा, बीआरओ के महानिम, साजी एन, सूर्यमोहन आदि मौजूद रहे।