ऊधमसिंह नगर पुलिस प्रशासन का फूंका पुतला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। हिन्दू जागरण मंच जिला पौड़ी गढ़वाल के कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति के व्यक्ति को जबरन रोड़ से उठाकर चावल मिल में ले जाकर मारपीट करने, तमंचा लगाकर धमकाने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने की घटना के दो माह बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर ऊधमसिंह नगर पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी और आरोपियों को पुलिस संरक्षण देने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष मनीष पांथरी ने कहा कि 18 सितम्बर 2020 को पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र हरफूल सिंह (जोकि अनुसूचित समाज का व्यक्ति है) निवासी रहमापुर कोतवाली जसपुर ऊधर्मंसह नगर द्वारा नईम पुत्र अरसफ अली निवासी गुलरगोजी कोतवाली जसपुर के विरूद्ध जबरन सड़क पर घेरकर रोकने गाड़ी में तोड़फोड़ कर जबरन अपनी चावल मिल में ले जाकर तमंचा दिखाकर धमकाने, मारपीट करने एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था लेकिन पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी है। उन्होंने कहा कि प्रथम सूचना रिपोर्ट में एससी, एसटी एक्ट न लगाना तथा भारी दबाव पड़ने पर लगाना और आरोपियों की सुविधानुसार जांच अधिकारी बदलना इसका प्रमाण है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद तथा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका निरस्त होने के बाद भी आज तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि हिन्दू जागरण मंच अनुसूचित समाज पर हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगा। पुतला दहन करने वालों में कुलदीप, राजेश नौटियाल, अंकित रावत, कृष्णा रावत, हरेन्द्र रावत, मिथलेस ध्यानी, मनोज कुकरेती, आकाश आदि शामिल थे।