ऊधमसिंहनगर के दो लोगों की कोरोना से मौत
हल्द्वानी। ऊधमसिंहनगर जिले के रहने वाले दो कोरोना संक्रमितों की रविवार को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गई। एमएस डॉ. अरुण जोशी ने कहा रुद्रपुर की 40 वर्षीय महिला ने रविवार तड़के करीब एक बजे दम तोड़ दिया। उन्हें एनीमिया, रेस्पिरेटरी फैलियर, निमोनिया सहित कई तरह की दिक्कतें थी। इसके अलावा जिले के ही 58 वर्षीय बुजुर्ग ने भी सुबह नौ बजे दम तोड़ दिया। उन्हें भी निमोनिया, डायबटीज सहित कई अन्य तरह की दिक्कतें थीं।