ऊधम सिंह नगर ने रुद्रप्रयाग को हराया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला क्रीड़ा विभाग की ओर से राजकीय स्पाट्र्स स्टेडियम कोटद्वार में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान उद्धाटन मैच में ऊधमसिंह नगर ने रुद्रप्रयाग को हराया।
आयोजित प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने किया। वक्ताओं ने युवाओं को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने की सीख दी। इसके उपरांत पहला मुकाबला रुद्रप्रयाग व ऊधमसिंह नगर के बीच खेला गया। जिसमें ऊधमसिंह नगर ने 4-0 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में उत्तरकाशी ने काशीरामपुर को 2-1 से पराजित किया। तीसरे मुकाबले में हरिद्वार ने टिहरी गढ़वाल को 4-0 से हराया। चौथे मुकाबले में देहरादून ने अल्मोड़ा को 7-0 व पांचवे मुकाबले में पौड़ी गढ़वाल ने रानीखेत को 9-0 से हराकर जीत दर्ज की। स्टेडियम प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता लीग कम नाक आउट के आधर पर खेला जा रहा है। जिसमें सभी टीमों को फाइनल में पहुंचने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मोहित रावत, अमित कटारिया, नीरज रावत, गोविंद लटवाल, सौरभ पटवाल, योगेश जोशी ने निभाई। इस मौके पर महेश्वर सिंह नेगी, दीपक जोशी, श्याम सिंह डांगी, मनोज नेगी, माप सिंह थापा, विक्रम नेगी, महेंद्र रावत, तेजेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।