ऊधम सिंह नगर में खुलेंगे 50 मिल्क पार्लर, 20 प्रतिशत का मिलेगा अनुदान
संवाददाता, रुद्रपुर। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत प्रदेश में वापस आने वाले प्रवासियों को रोजगार एवं स्वरोजगार के साधन सुलभ कराने के उद्देश्य से राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के तहत ऊधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति भी कई योजनाएं लेकर आई है। संघ के चेयरमैन अर्जुन सिंह रौतेला ने कहा कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिलें इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ऊधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक संघ के चेयरमैन अर्जुन सिंह रौतेला ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ऊधमसिंह नगर में 50 मिल्क पार्लर खोले जाने हैं। जिसमें 20 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा तीन दुधारू पशुओं के लिए 250 यूनिट पूरे जनपद में लगाई जाएंगी। इसके लिए केंद्रीय एकीकृत कृषि सहकारिता परियोजना के अंतर्गत 246050 लाख रुपये ऋण व 25 प्रतिशत अनुदान, 10 प्रतिशत लाभार्थी अंश शामिल है। इसी तरह पांच दुधारू पशुओं की 145 यूनिट लगाई जानी है। जिसमें 407.2500 लाख की योजना है। रौतेला ने कहा कि 50 दुधारू पशु वाली योजना में संघ की समिति की गारंटी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संघ प्रवासियों को रोजगार देने के लिए यह योजना चला रहा है। अन्य लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर एडी दुग्ध विकास बृजेश सिंह, जीएस संजय डिमरी, साहब सिंह, सकत्तर सिंह, गोविंदर सिंह, नेत्र सिंह देऊपा, कैलाश मनराल, लाला राम आदि थे।