जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ओर से सनातन धर्म के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका। कहा कि उदयनिधि स्टालिन को इसके लिए काफी मांगनी चाहिए।
जिलाध्यक्ष शांतनु रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बदरीनाथ मार्ग से झंडाचौक तक आक्रोश रैली निकाली। झंडाचौक में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उदयनिधि स्टालिन के पुतले का आग के हवाले कर दिया। वक्ताओं ने कहा कि तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि का सनातन धर्म पर दिया गया बयान बेहद शर्मनाक है। कहा कि उक्त बयान से लाखों की संख्या में सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। कहा कि उदयनिधि के बयान का इंडिया गठबंधन की कांग्रेस पाटी ने भी समर्थन किया है। जोकि कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी मुहब्बत की दुकान खोलने की बात कर रहे है। वहीं उन्हीं के गठबंधन के लोग सनातन धर्म को लेकर अपमानजनक बयान देकर नफरत फैला रहे है। इस मौके पर शुभम रावत, हेमंत गौड, विजय रावत, संजय भंडारी, नमन भटनागर मौजूद रहे।