उद्योग लगाने के लिए पांच ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत
बागेश्वर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने एकल खिड़की सुगमता जिला प्राधिकृत समिति की बैठक ली। उन्होंने जिले में उद्योग लगाने के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदनों की समीक्षा। जिसके बाद प्राप्त सभी पांच आवेदनों को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। एकल खिड़की व्यवस्था का उद्देश्य औद्योगिक इकाइयां स्थापित कर स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। जिला कार्यालय सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल ने बताया कि एकल खिड़की व्यवस्था के तहत विभागीय पोर्टल पर जिले के पांच लोगों ने उद्योग स्थापित करने के लिए आवेदन किया है। जिसमें उत्तराखंड पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अग्निशमन विभाग, पॉवर कारपोरेशन, जल संस्थान और जिला विकास प्राधिकरण की सैद्धांतिक स्वीकृति भी ऑनलाइन ली है। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी पांच आवेदनों को सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी। डीएम ने महाप्रबंधक से एकल खिड़की व्यवस्था के तहत होने वाले आवेदनों का ठीक प्रकार से परीक्षण का अपनी सैद्धांतिक सहमति देकर समय सीमा के भीतर उपलब्ध कराने को कहा। किसी प्रस्ताव में कमी पाए जाने पर अपनी टिप्पणी अनिवार्य रूप से लिखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने प्रवासियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने को कहा। बैठक में सीडीओ डीडी पंत, एडीएम राहुल गोयल, सीएमओ डॉ. बीडी जोशी, अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, ईई ऊर्जा निगम भाष्कर पांडेय आदि मौजूद रहे।