यूजीबी करेगा एनआरएलएम समूहों को 11 करोड़ ऋण वितरित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन पर उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की सभी बैंक शाखाओं द्वारा सितम्बर के अंतिम सप्ताह में ग्रामीण महिलाओं को रोजगार सृजन हेतु ऋण सुविधा दिए जाने हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय पौड़ी द्वारा 30 सितम्बर तक शिविरों के माध्यम से लगभग 300 एनआरएलएम समूहों को 11 करोड़ ऋण वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।
वित्त समन्वयक धनंजय भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक शाखा सतपुली द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक के अध्यक्ष हरिहर पटनायक द्वारा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने वहां उपस्थित समूहो को कहा कि अधिक से अधिक स्वरोजगार से जुड़ें। उन्होंने महिलाओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने ऋण स्वीकृति पत्र वितरित भी किये। शिविर में बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण कुमार गोयल, बैंक शाखा प्रबंधक भूपाल सिंह अधिकारी सहित बैंक के अन्य अधिकारी व विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं मौजूद रही।