हाफ मैराथन में उज्जवल, सहदेव और सपना ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : होली के हुल्यार और व्यापार मंडल सतपुली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हाफ मैराथन के पुरुष वर्ग में उज्जवल ने बाजी मारी। महिला वर्ग में सपना और अंडर-14 में सहदेव ने बाजी मारी। सतपुली बस अड्डे से शुरू हाफ मैराथन में महिला एवं अंडर-14 वर्ग में 12 किमी., जबकि पुरुष वर्ग में 18 किमी. की दूरी रखी गई थी। हाफ मैराथन में 84 वर्षीय वयोवृद्ध रणजीत सिंह रावत एवं 70 वर्षीय गंगा सिंह बिष्ट ने भी प्रतिभाग कर दौड़ पूरी की। सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र, मैडल एवं नगद धनराशि प्रदान की गई।
हाफ मैराथन को गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाफ मैराथन के पुरुष वर्ग की 18 किमी. दौड़ को उज्जवल रावत ने (1.15 घटें ) में पूरा कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि अमन डोबरियाल दूसरे और विशांत रावत तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग की 12 किमी. दौड़ में सपना (1.08 घंटे), सुनीता और प्रियंका ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-14 वर्ग की 12 किमी. हाफ मैराथन में सहदेव (53 मिनट), युवराज (58 मिनट) और हिमांशु (1 घंटा) क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष अंजना वर्मा, तहसीलदार सतपुली सुधा डोभाल, ईओ नगर पंचायत सीमा रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, डीसीबी निदेशक नरेंद्र सिंह नेगी, उम्मेद सिंह रावत, मनीष खुगशाल, रणधीर सिंह नेगी, डबल सिंह मिंया आदि मौजूद थे।