घनसाली में 49 महिलाओं को उज्ज्वला गैस कनेक्शन बांटे
नई टिहरी। प्रधानमंत्री की जन कल्याणकारी योजना में शामिल उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना के तहत घनसाली विधायक ने विधानसभा क्षेत्र की पात्र महिलाओं को उज्ज्वला गैस कनेक्शन वितरित किये। मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह ने पीएम मोदी की जन कल्याणकारी योजना के तहत 49 महिलाओं को उज्ज्वला गैस कनेक्शन बांटे। विधायक ने कहा कि जो गरीब और असहाय लोग दशकों से घरेलू गैस से वंचित थे, उनके लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने महत्वपूर्ण योजना उज्जवला गैस योजना शुरू कर उन्हें रसोई गैस देने का काम किया है। बताया अभी देश में करीब पांच करोड़ से अधिक पात्र लोगों को निशुल्क गैस वितरित किये गए हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार आम आदमी की समस्याओं के समाधान में लगी है। इंडेन गैस सर्विस घनसाली के प्रबन्धक तोता राम भट्ट ने बताया कि एजेंसी में करीब 150 लोगों ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, जिसमे 49 पात्र महिलाओं के गैस कनेक्शन स्वीत हुए हैं। सभी पात्र लोगों को गैस कनेक्शन दिये गये है। और लोगों ने भी उज्जवला योजना के तहत आवेदन किया है, जैसे ही आवेदनों को स्वीति मिलेगी उनकों गैस कनेक्शन दे दिये जाऐंगे। मौके पर अवतार सिंह चौधरी, विजेंद्र गुसाईं, धीरेंद्र सिंह गुसाईं, सुंदर सिंह रौथाण, जयवीर गुसाईं, अंकित कठैत, मनोज नौटियाल, शिवम रावत आदि मौजूद थे।