यूकेडी का 2 अक्टूबर को उत्तराखण्ड बंद का ऐलान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शक्ति शैल कपरवाण ने भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच व महिलाओं पर बढ़ते अपराध के विरोध में आगामी 2 अक्टूबर को उत्तराखण्ड बंद का ऐलान किया। उन्होंने अंकिता हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
मंगलवार को शिब्बूनगर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. कपरवाण ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार वास्तविक और बड़े भ्रष्टाचारियों एवं अपराधियों को जानबूझकर संरक्षण दे रही है। अभी तक किसी भी भ्रष्ट मंत्री एवं भ्रष्ट अधिकारी को जांच की परिधि में नहीं लाया गया है। उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी के सचिव को सस्पेंड किया गया है, परंतु उसके अध्यक्ष जो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी है उसे छोड़ दिया गया है। राज्य सरकार पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार और अपराध युक्त हो चुकी है इसलिए सीबीआई की जांच आवश्यक हो गई है। उन्होंने कहा कि अंकिता एक नहीं है बल्कि समस्त उत्तराखंड में कई अंकिताओं के साथ उत्पीड़न हुआ है, उनकी हत्याएं हुई हैं उनका अपहरण हुआ है, इस पर एक बड़ा आयोग बिठा कर दोषियों को कड़ी सजा देने की व्यवस्था होनी चाहिए। डॉ. कपरवाण ने उत्तराखंड की जनता, छात्र, युवा, महिला संगठनों, व्यापारिक संगठनों, पूर्व सैनिक, शिक्षक कर्मचारी, अधिकारी संगठनों, बार एसोसिएशन, उद्योगपति संगठन, श्रमिक संगठन सहित राजनीतिक दलों से 2 अक्टूबर को उत्तराखंड बंद करके उत्तराखंड को अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की। बैठक में महेंद्र सिंह रावत, हरीश द्विवेदी, जग दीपक रावत, श्रवण सिंह रावत, गुलाब सिंह रावत, विनय भट्ट, सुरेश पटवाल, पुष्कर सिंह रावत, हयात सिंह गुसाईं, पितृशरण जोशी, राम सिंह चौहान, दर्शन सिंह नेगी, सतेन्द्र नेगी, प्रकाश बमराड़ा, विपिन जोशी, दीपक कुकरेती आदि उपस्थित थे।