जनसम्पर्क अभियान में यूकेडी ने मांगे वोट
रुद्रप्रयाग : केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के चलते उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी डॉ. आशुतोष भंडारी ने सिल्ला, फलई, रयाड़ी, पठालधार, सिंड़गटा, डांगी, लठगाड़, बसकेदार ग्रामों में प्रचार-प्रसार किया। उन्होंने बसुकेदार ग्राम में जनसभा आयोजित की। इस दौरान सभी ने यूकेडी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। बसूकेदार में आयोजित बैठकों में भंडारी ने कहा कि राज्य का एक मात्र क्षेत्रीय दल यूकेडी राज्य के मूल निवासियों के अधिकारों की बात कर सकता है। आज तक राज्य आंदोलन की अवधारणा के अनुरूप राज्य हमें नहीं मिल पाया। 24 वर्षों में उत्तराखंडवासियों पर 11 मुख्यमंत्री का बोझ तो डाल दिया किंतु आज तक राज्य की स्थाई राजधानी तय नहीं हो पाई। अपने ही राज्य में हमारा मूल निवास का अधिकार छीन लिया गया है। प्रचार अभियान में उनके साथ केंद्रीय कार्यकारी आनंद प्रकाश जुयाल, केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, शांति प्रसाद भट्ट, प्रमिला रावत, मेजर संतोष भंडारी, देवेंद्र दत्त पंत, केंद्रीय महामंत्री किरन रावत, आशीष नेगी, शशि बंगवॉल, अनीता कोटियाल, केंद्रीय महामंत्री किरन रावत, मीनाक्षी घिल्डियाल, नैना लखेरा, उषा रमोला, आकाश नौटियाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। (एजेंसी)