यूकेडी ने किया 2अक्टूबर को उत्तराखंड बंद का आह्वान
नई टिहरी। यूकेडी कार्यकर्ताओं ने अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने, भर्ती घोटाले और विधानसभा में बैक डोर भर्ती के विरोध में दो अक्तूबर को उत्तराखंड बंद करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने बारी बारी से प्रदेश को लूटने का काम किया है। गुरुवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुये उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि इन 22 सालों में राज्य की हालत चिंताजनक बन गई है। सरकार प्रदेश के मूल निवासियों को सुरक्षा भी नहीं दे पा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात तो करती है,लेकिन प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है। अंकिता भंडारी की मौत से प्रदेश के लोग दुखी है,लेकिन आरएसएस के नेता बेटियों को लेकर प्रदेश की छवि धूमिल करने में लगे हैं, जो बड़ी शर्मनाक बात है। कहा ऐसी बातों से भाजपा और आरएसएस का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है। बताया अंकिता के हत्यारों को तीन माह के भीतर फांसी देने , प्रदेश में हुये भर्ती घोटले की सीबीआई जांच तथा विधानसभा में बैंक डोर भर्ती को लेकर यूकेडी आगामी दो अक्तूबर को संपूर्ण उत्तराखंड बंद करेगी। दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि मात्र शक्ति की अगवाई से ही उत्तराखंड राज्य मिला है,लेकिन प्रदेश में आज मात्र शक्ति सुरक्षित नहीं है, कहा अंकिता के मामले में पूरे प्रदेश के लोग एक जुट हैं,और हत्यारों को फांसी की सजा दिलाकर ही दम लेंगे। उन्होंने प्रेमचंद अग्रवाल से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने को कहा है। साथ ही आमजन से दो अक्तूबर को उत्तराखंड बंद को सफल बनाने का भी आह्वान किया है। मौके पर जिलाध्यक्ष विजय पंवार, शकुंतला रावत,उर्मिला महर आदि मौजूद थे।