कोटद्वार-पौड़ी

यूकेडी उत्तराखण्ड के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सक्षम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड क्रांति दल यमकेश्वर के तत्वाधान में उत्तराखंड में क्षेत्रीय जल का महत्व विषय पर बणचूरी में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी और यूकेडी के नेता हरेंद्र सिंह रौथाण ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल पर लोगों की नजर है, यूकेडी को जनता की नजर को समझना होगा और उस हिसाब से जमीन पर संगठन बनाना होगा। उन्होंने कहा कि हमें खुद तय करना है की यूकेडी को कैसे घर-घर तक पहुंचाएं। केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एपी जुयाल ने कहा कि यूकेडी ने राज्य आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और राज्य के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल को राष्ट्रीय पार्टियों ने बदनाम करने की कोशिश की है, पार्टी की छवि बिगाड़ने की कोशिश की है। यह राष्ट्रीय पार्टियों का षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि भविष्य में हम उत्तराखंड क्रांति दल को समर्थन के रूप में खड़ा करेंगे।
मुख्य अतिथि यूकेडी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शक्ति शैल कपरवाण ने कहा कि पूरे भारत में जिस प्रकार विकास की दृष्टि से क्षेत्रीय दलों की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है, उसी प्रकार उत्तराखंड में सरकार में आने पर उत्तराखंड क्रांति दल की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा यूकेडी ही उत्तराखंड में एकमात्र ऐसा राज्य आंदोलनकारी क्षेत्रीय दल है जो पहाड़ के सांस्कृतिक, आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक, भाषाई व पहचान के अस्तित्व को बचाने और जन अधिकारों को जनता को दिलाने में बचनवद्ध व सक्षम है। आम जनता में धीरे-धीरे यह धारणा बन रही है कि अवश्य एक दिन उत्तराखंड क्रांति दल की सरकार आएगी। डॉ. कपरवाण ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल सांगठनिक रूप से जमीन से ही रिफॉर्मेशन और प्रमोशन का कार्य कर रहा है, ताकि जन भावनाओं के अनुरूप संगठन की संरचना और कार्य पद्धति में सुधार किया जा सके और भविष्य में यूकेडी की एक क्षेत्रीय सक्षम सरकार स्थापित हो। केंद्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हम सबको संगठन का निर्माण हर पंचायत स्तर और वार्ड स्तर पर करना होगा, तभी हम सफल होंगे। यूएसएफ का गढ़वाल प्रभारी लुसुन टोडरिया ने कहा यूकेडी को मजबूत बनाने के लिए छात्रों और युवाओं का संगठन धरातल पर मजबूत बनाना होगा। केंद्रीय महामंत्री मीनाक्षी घिल्डियाल ने महिला संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया। महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय अध्यक्ष सुलोचना इष्टवाल ने कहा कि हमें राजनीति को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के साथ-साथ सामाजिक सुधारों और शराब विरोधी कार्यक्रमों पर भी ध्यान देना होगा। मीडिया प्रभारी शिव प्रकाश सेमवाल ने कहा कि दल के सिद्धांतों और विचारों को देशों को जन-जन तक पहुंचाने का हम लोगों को प्रयास करना चाहिए। केंद्रीय सचिव शिव सिंह रावत ने यूकेडी के कार्यकर्ताओं को मानसिक और वैचारिक रूप से मजबूत बनाने की आवश्यकता है। संगोष्ठी में विचार व्यक्त करने वालों में सोमेश बुडा़कोटी शांति भट्ट, प्रमोद काला, बीपी भट्ट, जेपी जोशी, सत्य प्रसाद कंडवाल, सुशील लखेड़ा, प्रेम लखेड़ा, कुलदीप लखेड़ा, उपेन्द्र बडोला, प्रकाश लखेड़ा आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!