25वर्षो में अलग राज्य की मूल अवधारणा नहीं हुई पूरी: यूकेडी

Spread the love

पिथौरागढ़()। उत्तराखंड क्रांति दल का कहना है कि राज्य गठन के 25 वर्षो में भी अलग राज्य की मूल अवधारणा पूरी नहीं हो सकी है। शनिवार को नगर के रामलीला मैदान सदर में आयोजित रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रम के दौरान यूकेडी जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर पुनेड़ा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एडीएम योगेंद्र सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन सपनों को लेकर अलग राज्य की लड़ाई लड़ी गई, वह सपने आज भी अधूरे हैं। उन्होंने सरकार से राज्य की स्थाई राजधानी शीघ्र गैरसैण बनाने, मूल निवासियों के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र व्यवस्था शीघ्र लागू करने, बेरोजगारों के लिए ठोस और स्पष्ठ रोजगार नीति घोषित करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने चिन्हीकरण से वंचित सभी वास्तविक राज्य आंदोलनकारियों को सम्मान देने के लिए चिन्हीकरण को शासनादेश जारी करने आदि मांग उठाई। ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट निर्मल चौधरी, चंचल राम, हीरा बल्लभ भट्ट, सुशील पांडे, मदन पोखरिया, हेम पुनेठा, राजेश पांडे, दलीप धामी, भुवन पांडे, जगदीश कापड़ी, राधिका शर्मा, सुनीता कापड़ी, राम सिंह, ललित उप्रेती, जगदीश, नरेश उप्रेती, गिरीश, हेमंत, राजेंद्र कठायत, सौरभ जोशी, दान सिंह, नारायण सिंह महर, राजेंद्र कुमार पांडे, नीरज कठायत, जगदीश जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *