रुद्रप्रयाग : प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए यूसीसी कानून का यूकेडी विरोध कर रही है। उत्तराखंड की संस्कृति बचाने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल की संस्कृति बचाओ यात्रा शनिवार को रुद्रप्रयाग पहुंची जिसके बाद वे आगे लिए प्रस्थान हुई। यात्रा का नेतृत्व कर रहे केंद्रीय युवा अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि एक ओर प्रदेश सरकार उत्तराखंड संस्कृति को बचाने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर सूबे में यूसीसी जैसा काला कानून जनता पर थोपा गया है। उन्होंने कानून में लीव इन रिलेशनशिप और एक साल उत्तराखंड में रहने वाले को स्थायी निवास देने का कड़ा विरोध किया है। देवभूमि में लीव इन की परम्परा पूरी तरह गलत बताया। कहा कि इस तरह जनता पर जबरन कानून थापने का यूकेडी पुरजोर विरोध करेगी। बताया कि गुरुकुल नार्सन से यात्रा शुरू हुई है जो विभिन्न स्थानों से होते हुए मलारी में संपन्न होगी। कहा कि इस तरह के कानून पास कर जहां पहाड़ के युवाओं का भविष्य चौपट होगा वहीं हमारी संस्कृति भी खतरे में पड़ जाएगी। हम यात्रा से पहाड़ के लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि इस तरह सोने से हमारे हकों पर डाका पड़ता रहेगा। अब जागने का समय आ गया है। इस मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष आशुतोष भंडारी, संजीव भट्ट, मंगेश रावत, जीवेंद्र आदि मौजूद थे। (एजेेंसी)