उक्रांद ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम को ज्ञापन भेजा
अल्मोड़ा। उत्तराखंड क्रांति दल की पार्टी कार्यालय में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें दल की मबजूती समेत आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई। बैठक के बाद दल के कार्यकर्ताओं ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। बुधवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने कहा कि आज पूरे देश में महंगाई अपनी चरम सीमा पर है। जिससे आम जनता परेशान है। उन्होंने महंगाई को देखते हुए वृद्धावस्था, विधवा पेंशन को 12 सौ से बढ़ाकर 5 हजार करने, राशन कार्ड के आधार पर प्रति यूनिट 10-10 किलो गेहूं और चावल दिए जाने, उत्तराखंड के युवा बेरोजगारों को सरकारी पदों के लिए परीक्षा, साक्षात्कार और नियुक्ति के लिए निशुल्क पास देने, आउट सोर्सिंग व्यवस्था को समाप्त करने, विकास प्राधिकरण को पूर्ण रूप से खत्म करने के निर्णय को सार्वजनिक करने, सरकार द्वारा घोषित जालली ब्लाक को शीघ्र अस्तित्व में लाने की प्रमुख मांग की गई है। इस मौके पर कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। यहां आनंद सिंह बिष्ट, बिशन सिंह, नरेंद्र अधिकारी, शिव सिंह, लक्ष्मी चंद्र त्रिपाठी, कैलाश फुलारा, नीरु आर्या, लक्ष्मण किरौला, भीम सिंह, मोहन सिंह रावत, नारायण सिंह अल्मियां, गोविंद ऐरड़ा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।