उक्रांद ने की बिजली बिलों को कम किए जाने की मांग
अल्मोड़ा। उत्तराखंड क्रांति दल ने ग्रामीण क्षेत्रों में एक मुश्त अधिक दरो पर दिए जा रहे बिजली बिलों में कमी किए जाने की मांग की। मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे मीटर रीडिंग की उचित व्यवस्था नहीं है। विभाग व ठेकेदार द्वारा रखे गए अस्थाई कर्मचारी, अल्प वैतनिक कर्मचारी निर्धारित समय पर मीटर रीडिंग नहीं लेते। कहा कि उपभोक्ताओं को अनुमानित बिल भेजते रहते है। इस कारण लंबे अंतराल के बाद वास्तविक रीडिंग व बिलों की रीडिंग मे काफी अंतर हो जाता है। तब ये शेष यूनिट एक ही बिल मे समायोजित कर बिल निकाल देते है। जिसके चलते उपभोक्ताओं को 2.75 रुपये पर यूनिट के स्थान पर 5.65 रुपये पर यूनिट फिक्स चार्ज 55 रुपये प्रतिमाह के स्थान पर 230 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से बिल बनाकर भेज दिये जाते है। आरोप लगाते हुए कहा कि उपभोक्ता बिलों की शिकायत लेकर विभाग के चक्कर लगाकर थक जाते है, पर उनकी समस्या का समाधान नही किया जाता। जिससें उपभोक्ताओं को भारी दिक्कत झेलनी पड़ती है। उन्होंने उपभोक्ताओं की परेशानियों को देखते हुए बिलों में हो रही गड़बड़ी को रोकने के आदेश विभाग को देने की मांग की है। यहां जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, केंद्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी, मुमताज कश्मीरी, कमलेश जोशी, हिमांशु सुयाल, विकास चौधरी, आदि लोग मौजूद रहे।