यूकेडी ने 22वीं पुण्य तिथि पर बडोनी को किया याद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड दांति दल कार्यकर्ताओं ने स्व. इंद्रमणि बडोनी को 22वीं पुण्यतिथि पर याद किया। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि बडोनी ने उत्तराखंड को एकसूत्र में पिरोने का काम किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि 2022 विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर राष्ट्रीय दलों को बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा।
मंगलवार को पदमपुर स्थित कार्यालय में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के निर्माण में स्व. बडोनी ने अहम योगदान दिया। उन्होंने कहा कि जिस विचारधारा को लेकर बडोनी ने उत्तराखंड आंदोलन शुरू किया था उस भावना के अनुरूप अभी राज्य का गठन होना बाकी है। उन्होंने कहा कि उनकी पुण्यतिथि को राज्य आंदोलनकारी दिवस के रूप मे मनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर महेन्द्र्र ंसह रावत ने कहा कि यूकेडी व उत्तराखण्ड आंदोलन को अहिंसक मार्ग में ले जाकर उत्तराखण्ड आंदोलन को एक नई दिशा दी गई। जिस कारण देश-विदेश में मीडिया द्वारा उन्हें उत्तराखण्ड के गांधी के नाम से प्रचारित-प्रसारित किया गया। लेकिन यह दुर्भाग्य था कि राज्य बनने से एक वर्ष पहले 18 अगस्त 1999 को उनका देहान्त हो गया। इस मौके पर महेन्द्र सिंह रावत, आशीष गौनियाल, मनीष देवरानी, भूपाल सिंह रावत, प्रवीर्न ंसह नेगी, अभिमन्यु रावत, कमलेश्वर प्रसाद, संजय थपलियाल, विनोद अग्रवाल, रईस अहमद, संजू कश्यप, रविन्द्र प्रसाद गौड़, वैभव नैथानी, गुलाब सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।