कोटद्वार-पौड़ी

यूकेडी ने किया शहीद स्मारक तोड़ने का विरोध

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड क्रांति दल ने शहीद स्मारक तोड़ने का विरोध किया है। यूकेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार शहीद स्मारकों का ध्वस्तीकरण करा रही है, जो दुभाग्र्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने ही वादों से पलट रही है। सरकार ने कोटद्वार नगर निगम में शामिल 35 ग्राम पंचायतों में 10 साल तक सभी प्रकार के टैक्स में छूट दी थी, लेकिन अब नगर निगम प्रशासन टैक्स लगाने जा रहा है। जिसका यूकेडी विरोध करती है।
यूकेडी के पदमपुर कार्यालय में भूपार्ल ंसह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने सरकार द्वारा किये जा रहे शहीद स्मारकों का ध्वस्तीकरण की कड़ी निंदा की। ऋषिकेश में एनएच आथोरिटी द्वारी शहीद स्थल को तोड़ दिया गया, जहां उत्तराखण्ड के गांधी स्व. इन्द्रमणि बड़ोनी की मूर्ति स्थापित थी। वहीं सरकार देहरादून स्थित शहीद स्माकर को स्मार्ट सिटी के नाम पर ध्वस्तीकरण की योजना बना रही है। जिस कारण यूकेडी कार्यकर्ताओं व आंदोलनकारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यूकेडी ने नगर निगम कोटद्वार बनाने का विरोध किया था, लेकिन सरकार द्वारा जबरदस्ती नगर निगम बनाया गया। अब नगर निगम प्रशासन द्वारा व्यवसाय टैक्स, कूड़ा टैक्स, हाउस टैक्स वसूलने की तैयारी की गई है। जबकि नगर निगम गठन के समय प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दस साल तक कोई टैक्स नहीं वसूलने की घोषणा की गई थी। बैठक में महेन्द्र सिंह रावत, पंकज भट्ट, पितृशरण जोशी, भगवती प्रसाद कंडवाल, अशोक कंडारी, विनय भट्ट, हरीश बहुखण्डी, दलवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, हयात सिंह गुसांई, प्रवीन नेगी, मनोज सिंह रावत, गुलाब सिंह रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!