यूकेडी ने चमोली हादसे के आरोपियों पर कार्रवाई की उठाई मांग

Spread the love

 

हल्द्वानी। चमोली हादसे को नरसंहार करार देते हुए उत्तराखंड क्रांति दल ने गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेटाचा सिंह के माध्यम से मुख्य सचिव, पेयजल सचिव और पेयजल निगम के एमडी को ज्ञापन भेजा है। जिसमें नमामि गंगे के तहत अब तक हुए कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराने व हादसे के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन में उक्रांद ने कहा है कि चमोली में अधिकारियों और कंपनी की लापरवाही के कारण 16 लोगों की मौत हो गई। आरोप लगाया कि पूरे एसटीपी को टीन शेड में बनाने के साथ संबंधित कंपनी को फर्जी तरीके से टेंडर आवंटन किया गया है। कंपनी के पास पर्याप्त अनुभव नहीं है और अप्रशिक्षित कर्मचारी अपरेटर के रूप में कार्य कर रहे हैं। ऐसे में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत जो भी कार्य हुए है उनकी जांच कराई जानी जरूरी है। कहा है कि इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी पेयजल निगम के जिम्मेदार अधिकारी उसी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, ऐसे में जांच प्रभावित होने की आशंका है। मांग की है कि संबंधित अफसरों को तत्काल वहां से हटाया जाना चाहिए। यूपीसीएल की भी जांच होनी चाहिए। दल ने मृतकों के एक परिजन को नौकरी और मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये व घायलों को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल, नगर अध्यक्ष हल्द्वानी हरीश जोशी, सोनू राजपूत, नवीन जोशी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *