नगर पालिका डोईवाला में व्याप्त समस्याओं का समाधान हो : यूकेडी
ऋषिकेश। नगर पालिका डोईवाला के सभी वार्डों में समस्याएं व्याप्त हैं। जिसको लेकर यूकेडी ने नाराजगी जताई है। यूकेडी ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंप तमाम समस्याओं के निस्तारण की मांग की। मंगलवार को उत्तराखंड क्रांति दल के सदस्यों ने डोईवाला तहसील में पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। यूकेडी के जिलाध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने कहा कि डोईवाला नगर पालिका के सभी वार्डों में समस्याएं व्याप्त हैं। कहा कि नगर पालिका के तमाम 20 वार्डों में कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था नहीं है। जगह जगह कूड़ा फैला रहता है, जिससे क्षेत्र में बीमारियों का खतरा बना हुआ है। सभी वार्डों में जल भराव की समस्या भी बनी हुई है। इसके अलावा नगर पालिका के सभी वार्डों में नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में चढ़ाए जाएं। मौके पर अवतार सिंह बिष्ट, धर्मवीर सिंह गुसाईं, रीना छेत्री, शुभम नेगी, श्याम सिंह वर्मा, प्रमिला छेत्री, कुशल रावत, राजेश रमोला, दिलवर राणा, रविंद्र नेगी आदि उपस्थित रहे।