यूकेडी ने विधायकों के आवास का घेराव किया

Spread the love

विकासनगर। उत्तराखंड क्रांति दल ने सोमवार को विधायक आवासों का घेराव कर उनके घरों में उलाहना पत्र चस्पा किए। दल के कार्यकर्ताओं ने विकासनगर विधायक मुन्ना चौहान के दिनकर विहार स्थित आवास और सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर के सुद्धोवाला स्थित आवास का घेराव किया। हालांकि दोनों ही जगह कार्यकर्ताओं को विधायक नहीं मिले। दिनकर विहार स्थित विकासनगर विधायक का आवास घेरने पहुंचे कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर उक्रांद के केंद्रीय संरक्षक सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है की जिस विधानसभा में लगभग सभी पहाड़ी मूल के विधायक बैठे हों और वहां कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा पहाड़ी समाज के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा था तब एक विधायक को छोड़कर सभी विधायक अपनी पार्टी और पदों के मोह में रहकर मौन सादे रहे। उन्होंने कहा कि उक्रांद इन सभी विधायकों से जवाब चाहता है कि आखिर क्या कारण है कि यहां के मूल निवासी पहाड़ी जनमानस को एक कैबिनेट मंत्री विधानसभा जैसे पवित्र स्थल पर अभद्र शब्दों का प्रयोग करता है और समस्त विधायक उसे मौन स्वीकृति देते हैं। उक्रांद के केंद्रीय संरक्षक कुकरेती ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सदन को सुचारु रूप से चलाने की है, लेकिन वह भी मंत्री अग्रवाल का सहयोग करती नजर आई। इस प्रदेश में पहाड़ी समाज के साथ यह अन्याय को उत्तराखंड क्रांति दल बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया तो सड़कों पर भारी जनसैलाब उतरेगा। कहा कि विधायक अपना पक्ष जनता के सामने नहीं रखेंगे तो इसे मंत्री अग्रवाल के व्यवहार के प्रति उनकी स्वीकृति माना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *