यूकेडी करेगी भ्रष्टाचार और अपराध के विरुद्ध आंदोलन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड क्रांति दल ने 2 अक्टूबर बंद की सफलता के लिए जनता सहित व्यापारिक, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों का आभार जताया। यूकेडी जल्द ही उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचार और अपराध के विरुद्ध आंदोलन करने की रणनीति बनाई जाएगी।
सोमवार को यूकेडी के शिब्बूनगर स्थित कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शक्ति शैल कपरवाण ने कहा कि 2 अक्टूबर को बंद में जनता सहित व्यापारिक, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने सहयोग किया। यूकेडी ने अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी की सजा देने, भ्रष्टाचारी राजनेताओं और भ्रष्ट अधिकारियों की सीबीआई से जांच करने और दोषियों को सजा दने की मांग को लेकर उत्तराखण्ड बंद का आह्वान किया था। उत्तराखंड बंद करके जनता ने उत्तराखंड क्रांति दल के इस आह्वान पर अपनी मुहर लगायी है। डॉ. कपरवाण ने कहा कि उत्तराखंड को अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और रोजगार युक्त बनाने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल निरंतर आगे संघर्ष करता रहेगा। शीघ्र केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचार और अपराध के विरुद्ध आंदोलन करने की रणनीति बनाई जाएगी।