यूकेडी 24 अक्टूबर को देहरादून में निकालेगी तांडव रैली, करेगें सीएम आवास का घेराव

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड क्रांति दल 24 अक्तूबर को मूल निवास और भू कानून सहित अन्य मांगों को लेकर देहरादून में तांडव रैली निकालेगा। इस दौरान यूकेडी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव करेंगे। उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान संरक्षक त्रिवेंद्र पवार ने कहा कि राज्य सरकार नौ नवंबर को समान नागरिक संहिता कानून की घोषणा कर पहाड़ के जल, जंगल, जमीन के साथ मूल निवास हमसे छीनने का काम कर रही है। कहा कि उत्तराखंड राज्य के आंदोलन के लिए उक्रांद का उदय हुआ। लंबे संघर्षों के बाद हमें जो राज्य मिला है वह उक्रांद जनता को बताने में असफल रहा। जिस कारण राष्ट्रीय पार्टियां सत्ता पर काबिज हो गईं।
गढ़वाल विकास मंडल श्रीनगर में पत्रकारों से शुक्रवार को वार्ता करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान संरक्षक त्रिवेंद्र पवार ने कहा कि पहाड़ के अस्तित्व को बचाने के लिये मूल निवास, भू-कानून की लड़ाई जरूरी है। कहा कि राज्य बनने के 24 सालों में राज्य की प्रमुख जरूरतें आज हमारे सामने प्रश्न बनकर खड़ी हो गई हैं। जिस कारण मूल निवासियों का पतन जारी है। राज्य में मूल निवास 1950 भू-कानून लागू करना उक्रांद का प्रथम लक्ष्य है। दल मजबूती से पंचायत, विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के जल जंगल जमीन की लड़ाई को आम जनता के बीच लेकर जायेगा। पंवार ने कहा कि तांडव रैली के माध्यम से यूकेडी मूल निवास 1950 के तहत अब तक जारी स्थाई निवास प्रमाण पत्रों की समीक्षा करने, हिमालयी राज्यों की भांति उत्तराखंड में अनुच्छेद 371 को विशेष व्यवस्था के अंतर्गत भू-कानून लागू करने, गैरसैंण को राज्य की स्थाई राजधानी घोषित करने, मूल राज्य विधेयक में किए गए 29 संशोधनों को निरस्त करने सहित अन्य विषयों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर राष्ट्रीय पार्टियों को जगाने काम करेगी। इस मौके पर देहरादून जिलाध्यक्ष केंद्रपाल तोपवाल, जिलाध्यक्ष पौड़ी अर्जुन नेगी, नितिन नेगी, सरस्वती देवी मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *