सौड़ में शराब की दुकान खुलने पर भड़के यूकेडी कार्यकर्ता
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कोट ब्लाक के सौड़ गांव में शराब के ठेका खोले जाने का यूकेडी के युवा मोर्चा ने विरोध जताया है। कहा कि गंगा का उद्गम स्थल होने के चलते यह धार्मिक आस्था का केंद्र है। लिहाजा नशे की दुकान यहां बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन में दुकान नहीं हटाई गई तो क्षेत्र की जनता द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने सीएम को ज्ञापन भी प्रेषित किया है।
गंगा नदी उद्गम स्थल देवप्रयाग से सटे सौड़ गांव में शराब की दुकान को बंद करने को लेकर आने वाले दिनों में विरोध तेज होने की उम्मीद है। दुकान को बंद किए जाने को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के युवा मोर्चा ने आपत्ति जताई है। मोर्चा के जिला अध्यक्ष विपिन सिंह ने कहा कि देवप्रयाग सनातन धर्म का प्रमुख तीर्थ स्थल है। इस क्षेत्र में नशे की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि करीब सौ मीटर की दूरी पर प्राथमिक स्कूल और प्राचीन सूर्य मंदिर भी है। लिहाजा इन क्षेत्र में शराब की दुकान का बच्चों और महिलाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में अगले तीन दिनों में दुकान हटाने की चेतावनी दी है। कहा कि इसके बाद क्षेत्र की जनता द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।