ऋषिकेश। शहर के इंद्रमणि बडोनी चौक के पास हुए सड़क हादसे में में मारे गए यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार, गुरजीत सिंह समेत तीन लोगों की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बुधवार को यूकेडी कार्यकर्ता सड़क पर उतर पड़े। आक्रोशित यूकेडी कार्यकर्ताओं ने इंद्रमणि बडोनी चौक से त्रिवेणीघाट तक प्रतिज्ञा रैली निकाली। इसके बाद सिर मुंडवाकर हादसे के बाद बरती जा रही लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई। यूकेडी ने हादसे में मृत लोगों के परिवार को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग भी सरकार से की है। यूकेडी नेता स्व. त्रिवेंद्र सिंह पंवार की याद में कार्यकर्ताओं ने प्रतिज्ञा रैली का आयोजन किया। इंद्रमणि बडोनी चौक पर जमा कार्यकर्ताओं में से जयप्रकाश उपाध्याय, विपिन रावत, करण सिंह बर्थवाल, भगवान सिंह पंवार और आयुष ने सिर मुंडवाया। कार्यकर्ता चौक से त्रिवेणीघाट तक रैली निकालकर पहुंचे, जिसमें स्व. सरदार गुरजीत सिंह के परिवार के सदस्य भी शामिल हुए। कहा कि सरकार को इस हादसे की सीबीआई जांच करानी चाहिए। जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम स्व. त्रिवेंद्र पंवार तथा घटनास्थल पर स्व. त्रिवेंद्र सिंह पंवार का स्मारक बनाने की मांग भी कार्यकर्ताओं ने उठाई। प्रतिज्ञा रैली में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश जुयाल, केंद्रीय कोषाध्यक्ष प्रताप कुंवर सिंह, केंद्रीय उपाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, मोहन सिंह असवाल, राजेंद्र बिष्ट, बृजमोहन सजवान, मनोज मनोज ममगाई, डीडी पंत, सनी भट्ट, धर्मेंद्र गुसाईं, शशि बंगवाल, विमला बहुगुणा, संगीता उनियाल, मंजू कलूड़ा, संतोष भट्ट, वीपी भट्ट, प्रवीण रमोला, भोला प्रसाद चमोली, श्याम सिंह रमोला, मनीष रावत, अनिल डोभाल, कृष्णा डोभाल, लक्ष्मण रमोला, सुखदेव गुसाईं, अजित सिंह, मनप्रीत सिंह, सुखविंदर सिंह, अनिल पाल, इंदरपाल सिंह, शैलेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। मालूम हो कि, 24 नवंबर को इंद्रमणि बड़ोनी चौक के पास एक ट्रक ने यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार, डोईवाला स्थित माजरीग्रांट निवासी 33 वर्षीय गुरजीत सिंह समेत तीन लोगों को कुचल दिया था, जिसमें उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ट्रक चालक को गिरफ्तार कर चुकी है।