चमोली : चमोली के पोखरी में सड़कों की बदहाल स्थिति और नवनिर्माण कार्यों में हो रही देरी को लेकर सोमवार को उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने लोक निर्माण विभाग पोखरी कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी की। प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के केंद्रीय महामंत्री वीरू सजवाण ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय पहाड़, जय पहाड़ी के नारों के साथ विभागीय लापरवाही के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सोमवार को वीरू सजवाण ने कहा कि पोखरी विकासखंड की अधिकांश सड़कें जर्जर हालत में हैं। पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग, जो जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है, आए दिन टूट-फूट का शिकार हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि सड़क की मरम्मत न होने से लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसका कारण केवल विभागीय उदासीनता है। सजवाण ने कहा कि पोखरी क्षेत्र में कई सड़कों की स्वीकृति के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया, जिससे ग्रामीण आज भी पैदल चलने को मजबूर हैं। यूकेडी नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सड़कों का सुधारीकरण और नवनिर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ, तो पार्टी उग्र आंदोलन छेड़ेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी। यूकेडी के ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण नेगी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से क्षेत्र की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। यदि विभाग ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो यूकेडी सड़कों पर उतरकर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष यदुवीर सिंह, संगठन मंत्री उमाशंकर नेगी, मनोज भंडारी, मीना राणा, राजेश्वरी देवी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान पूरे क्षेत्र में उक्रांद कार्यकर्ताओं का जोश और नारों की गूंज बनी रही। प्रदर्शनकारियों ने सौंपा ज्ञापन प्रदर्शन के दौरान यूकेडी कार्यकर्ताओं ने सहायक अधिशासी अभियंता तहसदीक सिद्दीकी और तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पोखरी गोपेश्वर मार्ग के चौड़ीकरण के साथ जिलासू पोखरी, उडामांडा रौता, पोखरी वल्ली हरिशंकर, कनकचौरी पोगठा गोदीगिंवाला, रानों सरमोला आदि मोटर मार्गों के जल्द सुधारीकरण और निर्माण कार्य की मांग की गई। (एजेंसी)