हल्द्वानी। सड़कों की दुर्दशा और शिक्षक की मृत्यु मामले में उत्तराखंड क्रांति दल कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को डीएम र्केप कार्यालय धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद हादसे के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीएम के स्पष्ट निर्देश हैं कि सड़क में गड्ढे पाए जाने की स्थिति में संबंधित विभागों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। ऐसे में बीते रोज सड़क के गड्ढे में गिरकर हुई शिक्षक की मौत मामले में लोनिवि, जिला प्रशासन और राज्य सरकार पर भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए। कहा कि जनता सड़क में चलने का टैक्स दे रही है तो उसे सुविधा भी उसी तरह मिलनी चाहिए। भुवन चंद्र जोशी, रवि वाल्मीकि, उत्तम सिंह बिष्ट, नारायण दत्त तिवारी, प्रताप चौहान, मदन सिंह मेर, महेश चंद्र तिवारी, गोविंद सिंह, नरेंद्र कुमार पांडे, हीरा सिंह बिष्ट, सुरेश जोशी, मनोज जोशी, प्रकाश चंद्र जोशी, दिनेश नौटियाल, ड़ बीसी तिवारी, गोविंद बिष्ट, जगमोहन सिंह जलाल आदि रहे।