यूकेपीएससी के अध्यक्ष राकेश कुमार ने दिया इस्तीफा
हरिद्वार : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डेढ़ साल में ही उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है, जबकि कार्यकाल छ: साल का था। इस्तीफे के पीछे पारिवारिक कारण बताया जा रहा है। इससे पहले भी वह आईएएस से वीआरएस ले चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने शनिवार को अपना इस्तीफा शासन को भेजा है। डॉ. राकेश कुमार उत्तराखंड कैडर के 1992 बैच के अधिकारी हैं। वह अविभाजित उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थ नगर और उत्तराखंड में पौड़ी, नैनीताल व देहरादून के जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 2020 में उन्होंने वीआरएस ले लिया। दिसंबर 2021 में उत्तराखंड सरकार ने उन्हें लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति प्रदान की है। मालूम हो कि प्रदेश में भर्तियों में धांधली और पेपर लीक के बाद यूकेएसएसएससी काफी चचाओं में भी आया था। इसके बाद सरकार ने भर्ती कराने की जिम्मेदारी यूकेपीएससी को दी थी। राकेश कुमार के नेतृत्व में आयोग ने इन भर्तियों को कराया। अचानक उनके इस्तीफा देने से हर कोई हैरान है।