दून के 121 केंद्रों पर होगी यूकेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा
देहरादून। उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा कल रविवार को देहरादून के 121 केंद्रों पर होगी। जिलाधिकारी ने शुक्रवार को सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर 200 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू करने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि दून शहर में 87, विकासनगर और ऋषिकेश में 17-17 केंद्रों पर यह परीक्षा होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पॉली दो से चार बजे के बीच होगी। इसके लिए 121 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। दून शहर में सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी स्मृति परमार, विकासनगर के लिए एसडीएम विनोद कुमार और ऋषिकेश के लिए एसडीएम कुमकुम जोशी को जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी है।