जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण नहीं होने पर उत्तराखंड क्रांति दल ने रोष व्यक्त किया है। कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द मार्ग निर्माण की मांग उठाई। कहा कि जनता की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शनिवार को कार्यकर्ता व पदाधिकारी उक्रांद के संरक्षक डा. शक्तिशैल कपरवाण के नेतृत्व में हिंदू पंचायती धर्मशाला में एकत्र हुए और जुलूस की शक्ल में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी के कैंप कार्यालय परिसर में पहुंचे, जहां पर उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। डा. कपरवाण ने विधानसभा अध्यक्ष पर विकास को लेकर संवेदनहीनता का आरोप लगाया। कहा कि लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग अधर में लटका हुआ है, जिसके लिए क्षेत्र के लोग विगत कई दिनों से आंदोलन कर रहे है। लेकिन, विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से कोई सकारात्मक बयान तक नहीं आया है। कहा कि कठोर वन अधिनियम विकास में रोड़ा बने हुए, जिन्हें शिथिल करने की जरूरत है। कहा कि चार नंवबर से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकत्र्ता विधानसभा अध्यक्ष से मिलना चाहते थे। ताकि इस मामले को विधानसभा में उठाया जा सके। कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को सभी विधायकों के माध्यम से विधानसभा सत्र में लालढांग-चिलरखाल मार्ग के प्रकरण को उठाना चाहिए। साथ ही इस संबंध में प्रस्ताव पारित करवा कर केंद्र सरकार को भिजवाना चाहिए, जिससे सड़क निर्माण के मामले का रास्ता साफ हो सकेगा। इस मौके पर महेंद्र सिंह रावत, जगदीपक सिंह रावत, प्रवेश नवानी, पितृशरण जोशी, गुलाब सिंह, हरेंद्र सिंह भंडारी, भारत मोहन काला, संजय डबराल, संजय खंतवाल, कमलेश कुकरेती मौजूद रहे।