जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारियों ने देवी रोड में नहरों की स्लैब हटाने पर रोष व्यक्त किया है। सदस्यों ने मुख्यमंत्री से स्लैब की मरम्मत करवाने की मांग की है।
डॉ. शक्तिशैल कपरवाण ने मुख्यमंत्री से मांग की कि एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दुगड्डा को तत्काल निर्देश दिए जाएं की कि नहर के ऊपर दोबारा से स्लैब डाला जाए या फिर सरिया के जाल बिछाए जाएं। नहर को इस ढंग से बंद किया जाय कि मच्छरों व गन्दगी से बीमारी न फैले। मलवा को तत्काल हटाया जाय। डॉ. कपरवाण ने कहा कि नहर में पूर्व की भांति बच्चों, गाय और अन्य पशुओं का गिरने का खतरा हो गया है, इसलिए भी नहर को ऊपर से पूर्ण बंद किया जाए। यूकेडी के केन्द्रीय महामंत्री सत्य प्रकाश भारद्वाज ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि जहां पर पानी रुक नहीं रहा था वहां पर भी स्लेब तोड़ दिए गये हैं। उन्होंने मांग की कि नहर के आधार को समतलीकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि कहीं पर नहर 5-6 फीट गहरी है और आगे जाकर तीन-चार फीट गहरी है, इसलिए उन जगहों पर पानी रुककर बीमारियां फैलती हैं । तडियालचौक से आगे नहर के बीच बीच में बराबर समतलीकरण किया जाए।