उक्रांद ने उठाई मांग, केवल झूठी घोषणाएं न करें सीएम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: उत्तराखंड क्रांति दल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कोटद्वार के लिए केवल उन्हीं योजनाओं की घोषणा करने की मांग की है जो धरातल पर भी नजर आए। कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे से जनता को कई उम्मीद हैं। इसलिए मुख्यमंत्री को हवाई घोषणाएं करने के बजाए उन्हीं योजनाओं की घोषणा करनी चाहिए जिनके लिए धन उपलब्ध हो। इस दौरान उक्रांद ने रविवार को सनातनी जुलूस भी निकालने का निर्णय लिया है। कहा कि सरकार की शुद्धि-बुद्धि के लिए कण्वाश्रम के शिवालय में पूजा-पाठ व सुंदरकांड किया जाएगा।
शनिवार को शिब्बूनगर स्थित कार्यालय में उक्रांद की बैठक आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि दस मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोटद्वार पहुंच रहे हैं। ऐसे में जनता को उनसे कई उम्मीदें हैं। जनता की उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री केवल उन्हीं योजनाओं की घोषणा करें जो धरातल पर नजर भी आएंगी। उक्रांद नेता डा.शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि मुख्यमंत्री को भू-कानू व मूलनिवास लागू करने के लिए भी गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। इस दौरान सरकार से कण्वाश्रम के बेहतर विकास, लालाढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण, मोटर नगर में आधुनिक बस अड्डे का निर्माण, ट्रेंचिंग ग्राउंड को आबादी से बाहर शिफ्ट करने, मेडिकल कालेज निर्माण करवाने व आमजन को जंगली जानवरों के आतंक से निजात की मांग उठाई गई। कहा कि उत्तराखंड में बाहरी राज्यों के लोगों को आईडी जांच के बाद ही प्रवेश देने की योजना भी बनाई जानी चाहिए। निर्णय लिया गया कि दस मार्च को उक्रांद आमजन के साथ मिलकर सनातनी जुलसू निकालेगा। यह जुलूस कोटद्वार से कण्वाश्रम शिलावय तक निकलेगा। जिसके बाद मंदिर में सरकार की सद्धबुद्धि के लिए हवान व सुंदरकांड होगा। इस मौके पर जगदीप सिंह रावत, सत्यप्रकाश भारद्वाज, हरीश द्विवेदी, पुष्कर सिंह रावत, राजेंद्र प्रसाद पंत आदि मौजूद रहे।