कोटद्वार-पौड़ी

उक्रांद ने भू-कानून लागू करने की उठाई मांग

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रदेश में सशक्त भू-कानून लागू करने की मांग की है। कहा कि सरकार को इस विषय पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। साथ ही युवाओं को रोजागार उपलब्ध करवाने के लिए भी योजनाएं तैयार की जानी चाहिए।
मवाकोट में उक्रांद की चिंतन बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेताओं द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन किया गया। साथ ही स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी को पुष्पांजलि अर्पित की गई। दल के संरक्षक और मार्गदर्शक बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि चिंतन बैठक का उद्देश्य दल और जनता के बीच संवाद, सामंजस्य और समन्वय स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि यूकेडी का लक्ष्य 2027 तक चुनाव में कम से कम 25 प्रतिशत वोट अर्जित करना है। जिससे यूकेडी सत्ता का हिस्सा बन सके और यूकेडी का मेनिफेस्टो उत्तराखंड में लागू हो सके। डॉ. कपरवाण ने कहा कि यूकेडी का लक्ष्य स्कूल, कॉलेज, पंचायत और वार्डों में संगठन स्थापित कर वोट बैंक विकसित करना है। मोहन सिंह असवाल ऋषिकेश ने कहा कि इस चिंतन बैठक से यूकेडी के लिए दूरगामी सुपरिणाम सिद्ध होंगे। कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पहाड़ की संस्कृति पहचान की रक्षा की जाएगी। अन्य वक्ताओं में जगदीपक रावत, सरिता पुरोहित, बीपी भट्ट, चौधरी ब्रजवीर सिंह, रविंद्र वशिष्ठ, हरेंद्र सिंह रौथाण, भुवन जोशी, रमेश दलाल, पितृ शरण जोशी, बिपिन रावत, युद्ध वीर सिंह चौहान, डीडी पंत, विमला बहुगुणा, शशि बंगवाल, पुष्कर सिंह रावत, राजेंद्र पंत, जेपी जोशी, जनार्दन ध्यानी, सतपालसिंह नेगी, हरीश द्विवेदी, भारत मोहन काला आदि ने विचार व्यक्त किये। चिंतन बैठक का संचालन प्रवेश चंद्र नवानी और सत्य प्रकाश भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!