स्पेन की मदद से रूस से ‘लोहा’ लेगा यूक्रेन, संघर्ष के बीच जेलेंस्की ने किया रक्षा समझौता

Spread the love

मैड्रिड। रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष जारी है। इस बीच यूक्रेन ने स्पेन के साथ द्विपक्षीय रक्षा समझौता किया है। मैड्रिड में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने सोमवार को समझौते पर हस्ताक्षर किया। इसके तहत स्पेन ने इस साल यूक्रेन को एक अरब यूरो के सैन्य उपकरण प्रदान करने का वादा किया है। यह समझौता जमीनी, हवाई, नौसैनिक और अन्य उपयोगों के लिए आधुनिक सैन्य उपकरणों की आपूर्ति का समर्थन करता है।सांचेज ने कहा कि यूक्रेन अपने सहयोगियों से पैट्रियट मिसाइल लांचरों की मांग कर रहा है। स्पेन से ऐसी खेप फिलहाल संभव नहीं है। वे यह देख रहे हैं कि कितने कीव भेजे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्पेन पहले से ही मिसाइलें उपलब्ध करा रहा है और वैकल्पिक वायु रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति पर भी विचार कर रहा है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने क्या कहा?
वहीं, जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन को तत्काल सात अमेरिकी निर्मित पैट्रियट वायु रक्षा प्रणालियों की आवश्यकता है, ताकि रूस को बिजली ग्रिड और नागरिक क्षेत्रों के साथ-साथ सैन्य लक्ष्यों पर ग्लाइड बमों से हमला करने से रोका जा सके। यह व्यापक विनाश का कारण बन रहे हैं। अगर हमारे पास ये पैट्रियट सिस्टम होते, तो रूसी जहाज ग्लाइड बम गिराने के लिए करीब से उड़ान नहीं भर पाते। जेलेंस्की अब पुर्तगाल का दौरा करेंगे। उनका मंगलवार को प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो और राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा से मिलने का कार्यक्रम है। वहां इसी तरह के समझौते पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है।- राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की

यूक्रेनी ड्रोन ने लंबी दूरी के रूसी सैन्य रडार को बनाया निशाना
यूक्रेन ने ड्रोन से रविवार को रूसी लंबी दूरी के रडार को निशाना बनाया। यह यूक्रेनी सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बुनियादी ढांचे पर हफ्ते में दूसरा हमला है। हमले का लक्ष्य कीव की सेना के कब्जे वाले निकटतम क्षेत्र से 1,500 किमी दूर आरेनबर्ग क्षेत्र में ओ‌र्स्क शहर के पास वोरोनिश एम रडार था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *