वन मंत्री को नहीं धरातलीय हालात का ज्ञान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड क्रांति दल ने वन मंत्री सुबोध उनियाल के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने वन्यजीव संघर्ष के लिए ग्रामीणों को ही जिम्मेदार ठहराने की बात कही है। कहा कि वनों से निकलकर बाघ ग्रामीणों पर हमले कर रहा हैं, लेकिन भाजपा सरकार संवेदनहीन बनी हुई है।
कण्वाश्रम में यूकेडी के महानगर अध्यक्ष जगदीपक सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में वन मंत्री के बयान पर आश्चर्य व्यक्त किया गया। दल केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि जंगली जानवरों के आतंक से दो हजार से अधिक गांव खाली हो गए हैं। जंगली जानवर वनों से निकल कर आबादी में धमक रहे हैं और ग्रामीणों व उनके पालतू पशुओं पर हमला कर उनकी जान ले रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार तब भी संवेदनहीन बनी हुई है। कहा कि वन मंत्री को धरातलीय हालात का ज्ञान नहीं है। सरकार को इस संबध में ठोस नीति बनानी चाहिए। बैठक में महानगर अध्यक्ष जगदीपक सिंह रावत, यतेंद्र भट्ट, मनमोहन सिंह, संजय कुमार और पितृशरण जोशी सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।