जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्व. इंद्रमणि बड़ोनी की 26वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सदस्यों ने उत्तराखंड़ के बेहतर विकास के लिए बड़ोनी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
सोमवार को शिब्बूनगर स्थित कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। उक्रादं के केंद्रीय संरक्षक डा. शक्ति शैल कपरवाण ने कहा कि उत्तराखंड के वास्तविक विकास के लिए स्व. इंद्रमणि बडोनी की विकास की विचारधारा को लागू करने की आवश्यकता है। प्रदेश में क्षेत्रीय पार्टी की सरकार ही बेहतर विकास कर सकती है। कहा कि 25 वर्षों से पहाड़ी क्षेत्र के विकास को लेकर कोई बेहतर योजना नहीं बन पाई है। नतीजा, पहाड़ों से लगातार पलायन होता जा रहा है। बौद्धिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी ने इंद्रमणि बडोनी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और कहा कि उनके मार्ग पर उत्तराखंड को बेहतर दिशा दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में ऐसी योजनाओं का निर्माण हो जो रोजगार का सृजन करें। केंद्रीय सचिव सत्यपाल सिंह नेगी ने पहाड़ी क्षेत्र में बिगड़ रही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर चिंता व्यक्त की। कहा कि चिकित्सालयों में पर्याप्त चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की जानी चाहिए। इस मौके पर पुष्कर सिंह रावत, उमेद सिंह भंडारी, जग दीपक सिंह रावत, भारत मोहन कला आदि मौजूद रहे।