उक्रांद ने काली पट्टी बांध सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
प्रदेश में हुए हुए भर्ती घोटाले व अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग
जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर जन आंदोलन चलाने की दी चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रदेश में हुए भर्ती घोटाले के साथ ही अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने तहसील में प्रदर्शन किया। दल ने जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर जन आंदोलन भी चलाने की चेतावनी दी है। कहा कि जनता की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सोमवार को उत्तराखंड क्राति दल ने तहसील परिसर में बांह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इसके उपरांत दल ने प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के बेहतर विकास के लिए उत्तराखंड राज्य गठन की लड़ाई लड़ी गई थी। लेकिन, सत्ता में आने वाली राष्ट्रीय पार्टियों ने प्रदेश को बर्बादी की कगार पर खड़ा कर दिया है। प्रदेश में लगातार भर्ती घोटाले सामने आ रहे हैं। सीबीआई जांच की मांग उठा रहे युवाओं की आवाज को दबाने के लिए उनपर लाठी चार्ज किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकत्र्ताओं ने भर्ती घोटाले व वनंतरा प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने के साथ ही देहरादून में आंदोलन कर रहे युवाओं पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग उठाई। कहा कि जनता की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर महेंद्र सिंह रावत, हरीश द्विवेदी, विनोद चौधरी, मंदीप सिंह नेगी, गुलाब सिंह रावत, विजय लक्ष्मी, कल्पना रावत, सुखदेव शास्त्री, गजे सिंह आदि मौजूद रहे।