उक्रांद ने उठाई मांग, बर्खास्त हो प्रदेश सरकार
जयन्त प्रतिनधि।
कोटद्वार : देहरादून में अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने पर उत्तराखंड क्रांति दल ने रोष व्यक्त किया है। इस संबध में दल के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर उनसे प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।
शुक्रवार को ज्ञापन प्रेषित करते हुए दल के सदस्यों ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। कानून व्यवस्थाव राजकाज में वर्तमान राज्य सरकार फेल हो चुकी है। इस बात का सबूत देहरादून में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे युवाओं पर हुए लाठी चार्ज से पता चल जाता है। सरकार ने उनकी बात मानने के बजाय उन पर बल प्रयोग कर दिया। वहीं दूसरी ओर सरकार घोटालेबाज राजनेताओं और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण प्रदान कर रही है। घोटालेबाज मंत्रियों को सरकार की ओर से महत्वपूर्ण विभागों का जिम्मा सौंपा गया है। इसे उचित नहीं कहा जा सकता। इसलिए प्रदेश सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में जगदीपक सिंह रावत, डा. शक्तिशैल कपरवाण, महेंद्र सिंह रावत, हरीश द्विवेदी, पितृशरण जोशी, यतेंद्र भट्ट, गुलाब सिंह रावत और कैलाश जोशी आदि थे।