आदर्श जिले हेतु यूकस्ट नोडल एजेंसी नियुक्त
चम्पावत। चम्पावत जिले को आदर्श जिला बनाए जाने के लिए उत्तराखण्ड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकस्ट) को नोडल एजेन्सी नियुक्त किया गया है। बुधवार को डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक हुई। जिसमें यूकस्ट से आये वैज्ञानिकों व अधिकारियों ने चम्पावत को आदर्श जिला बनाए जाने के लिए प्रस्तावित परियोजनाओं, विकास कार्यों आदि के बारे में जानकारी दी। बैठक में डीएम ने कहा कि आदर्श चम्पावत के अन्तर्गत तेजी से कार्य किया जा रहा है। कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल विकास योजनाओं को तेजी दी जा रही है। बैठक में जिले में आंचलिक विज्ञान केन्द्र की स्थापना हेतु भूमि चयन के संबंध में भी चर्चा की गयी। इसके बाद प्रशासन और यूकस्ट की टीम ने आंचलिक विज्ञान केन्द्र की स्थापना के लिए कुलेठी एवं मुडियानी में स्थित राजस्व की भूमि का भी स्थलीय निरीक्षण किया। यहां एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, यूकस्ट से आए साइंस सिटी के सलाहकार डज़ीएस रौतेला, संयुक्त निदेशक डीपी उनियाल, प्रहलाद अधिकारी, ड़ पीपूष जोशी रहे।