दून की ओपीडी में रोजाना 70 मरीजों के अल्ट्रासाउंड
देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। यहां पर अब रोजाना 70 अल्ट्रासाउंड होंगे। निजी एजेंसी के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक यादव ने सोमवार को 70 अल्ट्रासाउंड किए। इससे मरीजों की वेटिंग नहीं रहेगी। पूर्व में यहां पर महज 20 अल्ट्रासाउंड हो रहे थे, जिससे मरीजों को एक महीने तक की वेटिंग मिल रही थी। एक रेडियोलॉजिस्ट के जाते ही अल्ट्रासाउंड ठप हो रहे थे। अब ऐसी दिक्कत नहीं आएगी। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल, डीएमएस डॉ. धनंजय डोभाल एवं एचओडी डॉ. सौरभ सच्चर को पूरी मॉनीटिरंग के लिए निर्देशित किया है। वहीं, आईपीडी में भर्ती मरीजों के अल्ट्रासाउंड रोजाना डॉ. अवंतिका रमोला करेगी, उनकी अनुपस्थिति में डॉ. सच्चर अल्ट्रासाउंड करेंगे। बताया कि पुरानी एजेंसी भी जल्द एक रेडियोलॉजिस्ट भेज रही है। जिससे और राहत मिलेगी। वहीं, कलर डॉप्लर, थ्रीडी अल्ट्रासाउंड और ईईजी जांच की दर के आदेश इसी सप्ताह मिल जाएंगे।