उमा भारती ने की अनसूया माता मंदिर में पूजन-अर्चना
चमोली। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने माता अनसूया के मंदिर में माता के दर्शन कर पूजन-अर्चना की। बुधवार को उमा भारती ने मंदिर में विश्व कल्याण की प्रार्थना की। साध्वी उमा भारती ने आम जनमानस को कोरोना महामारी से निजात दिलाने की मनौतियां मांगी। उन्होंने करीब आधा घंटे तक अनसूया माता की पूजा-अर्चना की। अनसूया माता मंघ्दिर के मुख्य पुजारी डा़ प्रदीप सेमवाल ने कहा कि उमा भारती की हिमालय क्षेत्र के मठ-मंदिरों में अगाध श्रद्घा है। वे प्रतिवर्ष यहां के देवालयों में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचती हैं। करीब एक घंटे तक अनसूया मंदिर में ठहरने के बाद उमा भारती रात्रि प्रवास के लिए गोपेश्वर पहुंची। इस मौके पर इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद राणा, मंदिर के सचिव द्गिंबर बिष्ट, अध्यक्ष बल्लभ प्रसाद सेमवाल, प्रवीण सेमवाल, लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, मदन प्रसाद सेमवाल के साथ ही कई भक्तगण मौजूद थे।