नई टिहरी : चंबा ब्लॉक के पांगरखाल संकुल के प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 3 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच भाषा और संख्या ज्ञान में निपुण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय ढुंगीधार की छात्रा उमैजा अली ने प्रथम स्थान हासिल किया। उन्हें पुरस्कार के रूप में दो हजार की धनराशि दी गई। राजकीय प्राथमिक विद्यालय पैन्यूला में आयोजित प्रतियोगिता में संकुल समन्वयक आनंदमणी पैन्यूली ने छात्रों को जानकारी दी। कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्रों के ज्ञान में वृद्धि होती है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सगवाण गांव के रियांश सजवाण दूसरे स्थान पर रहे। जबकि प्राथमिक विद्यालय बौराडी की सिया तृतीय स्थान पर रही। बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त पर रही छात्रा एक फरवरी को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। बीना नौटियाल, सतीश सेमवाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। (एजेंसी)